NEET

मद्रास हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय प्रवेश पात्रता परीक्षा NEET 2017 के परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी थी जिसके बाद सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और अब सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की याचिका पर 12 जून को सुनवाई करेगा।

सुप्रीम कोर्ट, मद्रास हाई कोर्ट और गुजरात हाई कोर्ट में लंबित पड़े NEET 2017 मामलों के हस्तांतरण संबंधी याचिकाओं पर भी सुनवाई करेगा। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल मनिंदर सिंह ने कोर्ट से मामले की जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया था जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अशोक भूषण की अवकाश पीठ सीबीएसई की याचिका पर सुनवाई करने को सहमत हो गई थी।