बर्लिन: रूस में राज्य प्रायोजित डोपिंग का खुलासा करने वाले जर्मन पत्रकार हाजो सेपेल्ट को रूस में होने वाले विश्व कप फुटबाॅल का वीजा नहीं दिया गया है। रिपोर्टर ने कहा, ‘‘राज्य प्रायोजित डोपिंग का खुलासा करने के प्रभाव इतने दूरगामी थे कि रूस को लगा कि इस तरह के कदम उठाने होंगे। इससे खुद साबित हो जाता है।’’ उसका वीजा आवेदन यह कहकर खारिज किया गया कि वह रूस में ‘अवांछित व्यक्तियों’ में शामिल है।