रिलायंस जियो ने अपना सबसे सस्ता फीचर फोन JioPhone अब अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर बेचने का फैसला किया है. इससे पहले तक यह फोन रिलायंस जियो की वेबसाइट, रिलायंस डिजिटल और कंपनी के पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर बिकता था. इसकी कीमत 1,500 रुपये है, लेकिन इसकी मार्केटिंग फ्री से की गई है, क्योंकि इसके इफेक्टिव कीमत 0 रुपये है. क्योंकि कंपनी 1,500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर लेती है.
अगर अमेजॉन प्राइम यूजर हैं तो यह फोन आपके पास दूसरे दिन ही डिलिवर होगा. ऑफर के तहत इस फोन पर 50 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा जो अमेजॉन पे बैलेंस के तौर पर वॉलेट में क्रेडिट किया जाएगा.
फोन तो मिल जाएगा, लेकिन इसे ऐक्टिवेट कराने के लिए आपको स्टोर पर जाना होगा . रिलायंस जियो के पार्टनर स्टोर्स या रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जा कर आधार कार्ड के जरिए इसे ऐक्टिवेट कराना होगा. अमेजॉन पे से जियो फोन रिचार्ज करने पर भी कैशबैक दिया जाएगा.
इस फोन में 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा, फ्रंट में VGA कैमरा दिया गया है. बड़ी खासियत ये है कि इस JioPhone को JioTV और JioCinema के कंटेंट बड़े स्क्रीन पर देखने के लिए किसी भी TV से कनेक्ट किया जा सकेगा. इसके लिए 300 से ऊपर का प्लान लेना होता है.