राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) ने वैज्ञानिक-बी और वैज्ञानिक/तकनीकी सहायक पदों पर भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है। इस जॉब के लिए बीई, बीटेक, एमएससी, एमएस और एमसीए किए हुए उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार 28 जुलाई 2017 से ही शुरू हो गया है। उम्मीदवार 28 अगस्त 2017 से पहले इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। वैज्ञानिक और तकनीकी सहायक पद के लिए कुल 259 वैकेंसी है, जिनमें 81 वैकेंसी वैज्ञानिक-बी पद के लिए हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास नीचे दी गई शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए और इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र छूट दी गई है)-
– बीई/बीटेक कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर इंजीनियरिंग में
– बीई/बीटेक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में
– बीई/बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में
– बीई/बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन में
– एमएससी (फिजिक्स) में डिग्री और एक साल का जरुरी अनुभव होना चाहिए।
– एमएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स/एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स) में डिग्री और एक साल का जरुरी अनुभव भी होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चुना जाएगा।
इस जॉब का नोटीफिकेशन nielit.gov.in, और meiti.gov.in पर देख सकते हैं।