यदि आप भी काफी समय से बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए बहुत ही खास हो सकती है, एचआरटीसी में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आप भी अगर इस नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए सोच रहे हैं, तो आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ लें।
पदों का विवरण-
कुल पद- 574 पद
पद का नाम- चालक
योगयता- उम्मीदवार के पास 10वीं पास के साथ एचटीवी लाइसेंस होना चाहिए, इसके साथ ही बड़े वाहन चलाने में तीन साल का अनुभव भी होना जरूरी है।
उम्र सीमा- इस पद के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन फीस- इस पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपए फीस देनी होगी।
अंतिम तारीख- इच्छुक उम्मीदवार 27 मई तक आवेदन कर सकते हैं, जनजातीय क्षेत्रों के आवेदकों को 7 जून तक निगम कार्यालय में या ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
एचआरटीसी से मिली जानकारी के मुताबिक रिक्त पड़े पदों में सामान्य श्रेणी के लिए 132, अनुसूचित जाति के लिए 59, अनुसूचित जनजाति के लिए 14, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 56 पद आरक्षित रहेंगे, इसके साथ ही आवेदक बोनाफाइड हिमाचली होना अनिवार्य है।