भारत के खिलाफ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में चल रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को आस्ट्रेलियाई टीम 137 रनों पर ऑल आउट हो चुकी है। भारत के सामने मात्र 106 रनों का लक्ष्य है। भारतीय गेंदबाजों के आगे लड़खड़ाई आस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही है। पीटर हैंड्सकॉम्ब (18) और मैक्सवेल(45) ने चौथे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। भारत की तरफ से उमेश,अश्विन, व जडेजा को 3-3 विकेट मिले। भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट प्राप्त हुआ।
आज लंच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 300 रनों के जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 332 रनों पर सिमट गई। इस प्रकार टीम इंडिया को पहली पारी में 32 रनों की बढ़त मिली थी।
लेकिन इस बीच में विकेटकीपर रिद्धीमन साहा ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेस्ट क्रिकेट के एक सीजन में सर्वाधिक डिस्मिसल के रिकॉर्ड में धोनी से आगे निकल गएँ हैं। साहा ने सीज़न(2016/17) में 26 डिसमिसल के साथ धोनी से आगे निकल गए हैं। जबकि धोनी ने साल 2012/13 के घरेलू सीज़न में 24 डिसमिसल किए थे।
इस लिस्ट में टॉप पर सैयद किरमानी हैं। उन्होंने साल 1979/80 के सत्र में 35 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजने में अपना योगदान दिया थे।