भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के लिए एक समिति बनाने का फैसला किया है।
सोमवार को मुंबई में हुई बोर्ड की स्पेशल जनरल मीटिंग में लोढ़ कमेटी की सिफारिशों को लेकर एक कमेटी बनाने का फैसला किया गया है ताकि इन सिफारिशों को लागू करने की प्रक्रिया को तैयार किया जा सके।
बोर्ड के कार्यकारी सैक्रेटरी अमिताभ चौधरी ने कहा कि, ‘बोर्ड मंगलवार को पांच-छह सदस्यों की एक कमेटी का गठन करेगा और कमेटी सिफारिशों को लागू कराने का काम करेगी। ये कमेटी उन्हें रिपोर्ट देगी. जिसमें एक राज्य एक वोट, 70 साल की उम्र तक ही पद पर रहना जैसे मुख्य मुद्दे होंगे।’
बता दें कि भारतीय क्रिकेट प्रशासन में सुधार लाने के लिए लोढ़ा कमेटी का गठन सुप्रीम कोर्ट के जरिए किया गया था। इनमें 70 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति पदाधिकारी बनने के अयोग्य, एक राज्य एक मत की नीति और दो कार्यकालों के बीच 3 साल तक का कोई पद नहीं संभालने जैसी मुख्य सिफारिशें थी।