एक बात है, जो दुनिया भर की युवतियों में कॉमन है. जितनी भी युवतियां युवावस्था के दौर से गुज़र रही हैं उन सब में यह बात कॉमन है. भले ही वह अमेरिका में पढ़ने वाली युवती हो, या फिर वह गाँव में रहने वाली अनपढ़ लड़की. युवावस्था में आते ही युवतियों में इस तरह की सोच बनने लगती है कि सेक्स के दौरान उन्हें दर्द होगा. कुछ युवतियां इससे यौन शिक्षा के माध्यम से समझ लेती हैं, लेकिन जो युवतियां इस शिक्षा से वंचित रह जाती है वह आस-पड़ोस की भाभियों, दादी, मामी, चाचियों से पता करती हैं. युवतियों में इस बात को जानने की भी उत्तेजना रहती है कि, सेक्स के दौरान खून निकलता है या नहीं. लेकिन वहीं अगर युवकों की बात की जाए तो सेक्स को लेकर वह इस तरह की धारणा नहीं रखते.
युवक अक्सर उत्तेजना और ऑर्गास्म की बात करते हैं. युवतियों के मन में सेक्स को लेकर कई तरह के वहम बैठ जाते हैं, और वह मान कर चलती हैं कि सेक्स के दौरान दर्द तो होना ही है. उनका यह डर केवल पहले सेक्स के दौरान नहीं रहता. एक महिला ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि, उन्हें बताया गया था कि सेक्स के दौरान उन्हें दर्द होगा. इस बात को उन्हें ना चाहते हुए भी स्वीकारना होगा. लेकिन अपनी बात को स्पष्ट करते हुए महिला ने बताया कि, “अगर आपका पार्टनर ठीक है तो दर्द जैसी बात बिल्कुल झूठ होती है.”