Main

नोएडा, रेयान इंटरनेशनल स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था में चूक की वजह से 7 साल के प्रदुम्न की जान चली गयी। प्रदुम्न का गुड़गांव स्थित स्कूल में गला काट कर हत्या कर दी गयी। लेकिन इसके बाद भी स्कूल प्रशासन की आँखें नहीं खुली हैं। नोयडा एक्सटेंशन स्थित रेयान इंटरनेशनल में सुरक्षा व्यवस्था भी राम भरोसे ही है। स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है।

नोएडा के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के एंट्री पॉइंट पर ना ही सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं ना ही स्कूल में आने-जाने वाली बसों की एंट्री के वक़्त जांच-पड़ताल ही होती है। यहाँ तक कि बस ड्राइवर और कंडक्टरों के पास आईडी कार्ड क नहीं है। एंट्री पॉइंट पर कुछ ईटें भी रखी हुई हैं जिनके छोटे-छोटे बच्चों पर गिरने का डर भी है।

गुड़गांव की तरह ही नोएडा में भी स्कूल से 500 मीटर क दायरे में एक सरकारी शराब का ठेका है जिसे बच्चों के पेरेंट्स हटाने की मांग कर रहे हैं।

आपको बता दें कि गुरुग्राम के जिस स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या हुई उसकी बाउंड्री वॉल के पास ही एख शराब का ठेका था, जिसे रविवार को गुस्साई भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। हरियाणा सरकार की ओर से भी उस ठेके का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।