भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से वनडे सीरीज शुरू हो रही है। ऑस्ट्रेलिया टीम भारत पहुंच चुकी है और कल इंडियन बोर्ड इलेवन के साथ एक दिन का प्रैक्टिस मैच खेलेगी।
कल रविवार को चयन समिति ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है । जिसमे दो भारतीय स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है वहीं टीम में सुरेश रैना और युवराज सिंह को जगह नही मिली है। यहां तक कि भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और टेस्ट के नंबर वन खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा को भी टीम में नहीं चुना गया है।
रविन्द्र जडेजा को वनडे टीम से बाहर रखे जाने पर बोर्ड ने उन्हें आराम देने की बात कही थी, लेकिन इस मामले पर जडेजा ने टीम सलेक्शन के तुरंत बाद एक ट्वीट किया जिसे उन्होंने खुद बाद में डिलीट भी कर दिया।
जडेजा ने ट्वीट कर लिखा, ‘अपनी नाकामयाबियों से ज्यादा अपनी वापसी को मजबूत बनाओ।’
आपको बता दें कि साल 2015 से 17 में खेले 27 वनडे मैचों में जडेजा ने महज़ 21 विकेट चटकाए हैं। बल्ले से उन्होंने 27 मैचों में महज़ 223 रन बनाए हैं।