जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के स्टार स्पिनर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस बीच मिले वक्त में अपने खास शौक पूरे कर रहे हैं। जामनगर स्थित फॉर्महाउस में उन्होंने घोड़ों के साथ कुछ वक्त बिताया। अपने इन पलों की तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन की गई 15 सदस्यों की टीम में रविंद्र जडेजा भी शामिल हैं। अब आईपीएल के बाद रविंद्र जडेजा को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है।
बता दें कि आईपीएल 10 में गुजरात लायंस अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही। आईपीएल में जडेजा कुछ खास नहीं कर सके थे।
आईपीएल का फाइनल मैच रविवार 21 मई को होने वाला है। फाइनल में पहुंचने वाली पहली राइजिंग पुणे सुपरजायंट है। वहीं दूसरी टींम मुंबई और कोलकाता में से कोई एक होगी।
बता दें कि आईपीएल के कुछ शुरुआती मुकाबलों में चोट के कारण जडेजा नहीं खेले थे। वापसी के बाद भी गेंद और बल्ले से वह कोई कमाल नहीं दिखा सके थे।