श्रीलंका के खिलाफ चल रही तीन टेस्ट मैच की सीरीज का अभी दूसरा ही टेस्ट मैच चल रहा है और भारत ने इस दूसरे टेस्ट मैच में रेकॉर्डों की छड़ी लगा दी है। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रॉक स्टार रविन्द्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
कोहली की कप्तानी में 100 विकेट
श्रीलंका के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लेते ही विराट कोहली की कप्तानी में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। जडेजा ने श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल (10) को आउट कर कोहली की कप्तानी में अपना 100वां शिकार किया। बता दें कि जडेजा ने कोहली की कप्तानी में अब तक 19 मैच खेले हैं। इस दौरान जडेजा ने 19.89 की औसत के साथ कुल 100 विकेट झटके हैं। जडेजा ने कोहली की कप्तानी में मैच में 5 विकेट 6 बार और 10 विकेट बार लिए हैं। जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 138 रन देकर 6 विकेट लिए थे। जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन देकर 7 विकेट रहा है।
टेस्ट करियर में सबसे तेज 150 विकेट
साथ ही जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 150 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ जडेजा ने पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के लिए सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने के मामले अश्विन के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
अश्विन ने 29 टेस्ट मैच में 150 विकेट पूरे किये थे। इसी के साथ अश्विन इस मामले में नंबर वन पर हैं। अश्विन के बाद जडेजा का नंबर है। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से प्रसन्ना और अनिल कुंबले 34 मैच में 150 पूरे करने में हैं। वहीं पांचवे स्थान पर कपिल देव हैं जिन्होंने 39 टेस्ट मैचों में ये कारनामा किया है।
जडेजा ने अब तक 32 टेस्ट मैचों में 23.06 की औसत के साथ 150 विकेट झटके हैं। जडेजा ने इस दौरान 8 बार 5 विकेट और 1 बार 10 विकेट लिए हैं। जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन देकर 7 विकेट रहा है।