श्रीलंका

टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले को पद छोड़े हुए कई दिन हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है। खबर है कि 55 वर्षीय रवि शास्‍त्री भी कोच पद के लिए आवेदन करने वाले हैं।

बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली ने अनिल कुंबले की कोच के पद पर ताजपोशी करने वाली टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में से एक गांगुली ने टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री के कोच पद के लिए आवेदन करने पर भी टिप्पणी की है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने मंगलवार को कहा कि, ‘पूर्व कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच मतभदों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सही तरीके से सुलझाने में नाकाम रहा। जिसे यह जिम्मेदारी दी गई थी, उसने अपना काम सही ढंग से नहीं किया।’

क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य गांगुली ने कहा, ‘अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच के विवाद को और बेहतर तरीके से सुलझाया जा सकता था. जिस पर भी यह जिम्मेदारी थी उसे दोनों के बीच और बेहतर तरीके से विवाद को सुलझाना चाहिए था।’

इससे पहले शास्‍त्री साल 2014 से 2016 तक टीम का डायरेक्‍टर पद भी संभाल चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया साल 2015 के वर्ल्‍डकप सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी थी।

रवि शास्‍त्री ने टीम इंडिया की ओर से 80 टेस्‍ट और 150 वनडे खेले हैं। उन्होंने टेस्‍ट में 3830 रन बनाने के अलावा 151 विकेट भी अपने नाम किए हैं।