टीम इंडिया के Head Coach रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 के लिए अभी भी पूरी तरह तैयार नहीं है. बातचीत में शास्त्री ने कहा, ‘हम तैयार नहीं हैं यह एक महान जीत है, लेकिन अगले कुछ महीनों में हमें बहुत काम करने की जरूरत है.
शास्त्री ने कहा, ‘अगले कुछ महीनों में हमें इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां भारतीय टीम 2018 आईपीएल के बाद दौरा करेगी और इंग्लैंड ही अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा- ‘इसके बाद जहां इस टीम की एक तस्वीर उभरने लग सकती है’
दरअसल, रवि शास्त्री टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त नहीं हैं. उन्होंने कहा ‘यह ऐसा क्षेत्र है जहां हमें काम करने की जरुरत है. टॉप-ऑर्डर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है और हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन पांचवें, छठे और सातवें नंबर के बल्लेबाजी क्रम को काम करना होगा.’