ravi

मुंबई : सीरियल ‘जोधा अकबर’ में निभाये सलीम के किरदार से पॉपुलर होने वाले एक्टर रवि भाटिया के एक खुलासे ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है।

आपको बता दें कि सीरियल ‘दो दिल एक जान’ में एक अहम किरदार निभाने वाले एक्टर रवि भाटिया असल में शादीशुदा हैं और तो और उनका 6 महीने का एक बेटा भी है।ख़बरों के अनुसार रवि भाटिया ने पिछले साल ही युलिडा नाम की इंडोनेशियन गर्ल से शादी कर ली थी। युलिडा इंडोनेशिया में एयर होस्टेस की जॉब करती हैं। रवि और युलिडा की शादी पिछले साल अगस्त महीने में बड़े ही प्राइवेट तरीके से सम्पन्न हुई थी। जिसमें सिर्फ परिवार और रवि के कुछ ख़ास दोस्तों ने ही शिरकत की थी।इस खबर की सच्चाई का पता लगाने के लिए जब मीडिया पर्सन ने रवि से सवाल किये तो रवि ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब देते हुए बताया कि ”हाँ ये बिलकुल सच है कि मैंने पिछले साल ही शादी कर ली थी और अब मेरा 6 महीने का एक बेटा भी है जिसका नाम उरव रखा है।मैंने अभी तक खुलकर इसलिए नहीं कुछ कहा क्योंकि मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में मै सबके सामने बात करना पसंद नहीं करता हूं।”

सीरियल जोधा अकबर के अलावा भी रवि कई सीरियल जैसे,कहानी महाभारत की, विक्रम और बेताल और धरम वीर में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। रवि ने बिंदास चैनल के रियल्टी शो ‘दादागिरी’ में भी पार्टिसिपेट किया था। स्टार प्लस के सीरियल ‘राजा की आयेगी बारात’ में रवि सपोर्टिंग रोल में नज़र आये थे। पर रवि को लीड रील निभाने का मौका मिला था सहारा वन के पॉपुलर सीरियल ‘हमारी बेटी राज करेगी’ में जिसमे उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया गया था।

पर रवि को असल पहचान दिलाई सीरियल ‘जोधा अकबर’ ने जिसमे उनके सलीम के किरदार को दर्शकों ने भी पसंद किया और क्रिटिक्स ने भी सरहाया। पर पिछले कुछ समय से रवि इंडियन टीवी को छोड़कर इण्डोनेशिन टीवी इंडस्ट्री पर अधिक फोकस कर रहे हैं। इसकी एक वजह ये भी है कि उनकी पत्नी और बेटा दोनों ही विदेश में हैं फिर टीवी का सलीम का मन इंडिया में कैसे लग सकता है ?