मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का आज जन्मदिन है। अपनी ज़िन्दगी के आधे से ज़्यादा सुनहरे पल रवीना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिताये हैं। साल 1991 में फिल्म ” पत्थर के फूल” से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली रवीना ने अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। रवीना उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनकी रील लाइफ से ज़्यादा रियल लाइफ सुर्ख़ियों में रही थी। मगर फिर भी रवीना की निजी ज़िन्दगी से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जो अब तक अनसुने हैं। आज हम आपको रवीना टंडन की ज़िन्दगी से जुड़े उस पहलू के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आज तक आप अनजान रहे हैं।
90 के दशक में रवीना टंडन ने इंडस्ट्री में कदम रखते ही अपनी खूबसूरत अदाकरी से सबको अपना फैन बना लिया था। मगर रवीना का दिल जिसने चुराया था वो और कोई नहीं बल्कि अजय देवगन थे। फिल्म के सेट से शुरू हुआ ये प्यार असल ज़िंदगी में भी परवान चढ़ने लगा था। बात यहाँ तक पहुँच गयी थी कि दोनों की शादी की भी अफवाहें उड़ने लगी थी। पर इस प्यार की उम्र अधिक नहीं थी। इसलिए जैसे ही अजय की ज़िन्दगी में करिश्मा कपूर आयीं अजय ने रवीना से दूरियां बनाना शुरू कर दिया। रवीना को छोड़ अजय अब करिश्मा के साथ प्यार की पतंग उड़ाने लगे थे।
रवीना टंडन को अजय से जुदाई बर्दाश्त नहीं हुई। बताया जाता है कि रवीना अजय के साथ अपने रिश्ते को लेकर बहुत सीरियस थी मगर अजय सिर्फ टाइम-पास कर रहे थे। अजय देवगन से ब्रेकअप के बाद भी रवीना अजय को भुला नहीं पा रही थी। प्यार में मिले धोखे का दर्द जब रवीना से नहीं सहा गया तो उन्होंने अपनी ज़िन्दगी को खत्म करने का फैसला कर लिया। अजय के नाम की याद में रवीना टंडन ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी और बड़ी मुश्किल से उनकी जान बचायी गयी थी। इसके बाद रवीना पूरी तरह से टूट गयीं थी।
इसके बाद रवीना और करिश्मा के बीच भी जंग छिड़ गयी थी। एक इंटरव्यू में रवीना ने बताया था कि ‘मैं हीरोइन का नाम नहीं लूंगी, लेकिन वह इतना असुरक्षित महसूस करती है कि उसने मुझे 4 फिल्मों से निकलवा दिया। लेकिन वो कहते हैं ना जब खुद पर बीतती है तभी दर्द का एहसास होता है। अजय ने इस बार काजोल के लिए करिश्मा कपूर का भी साथ छोड़ दिया।
आज रवीना एक खुशहाल शादी शुदा जीवन बिता रही हैं तो वहीं करिश्मा को अपने पति संजय से तलाक लेना पड़ा। इनसबसे अलग अजय भी रवीना-करिश्मा को भुलाकर अपनी निजी ज़िंदगी में खुश हैं।
कहने को तो आज इन तीनों के रास्ते अलग हो गये हैं मगर ये साफ़ झलकता है कि अजय के प्यार में पागल रवीना आज भी उस प्यार को पूरी तरह से भुला नहीं पायी हैं।