एक्ट्रेस रविना टंडन ने पिछले दिनों रामायण के बारे में एक ट्वीट करते हुए लिखा कि मुगल और ब्रिटिश ने हमारे इतिहास के साथ छेड़छाड़ की और हमें ये मानने पर विवश कर दिया कि रामायण मिथ थी। इसके साथ उन्होंने रामायण के वास्ताविक होने को लेकर एक खबर का लिंक भी शेयर किया था।
Now I know how ugly TROLLING is.. trolled by a feminist writer of @HuffPostIndia @firstpost ???!Loved it! Cmon @sanjukta..why the silence? pic.twitter.com/Nb7HW009Yn
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) May 23, 2017
उनके इस ट्वीट के बाद लोगों के ट्वीट आने लगे जिसमें एक यूजर प्रेरणा बक्शी ने लिखा कि रामायण अगर मिथ नहीं है तो गांधी ने गोड्से को मारा, चेक ग्वेरा ने सावरकर से ट्यूशन ली थी और बॉलीवुड एक्टर में रीढ़ की हड्डी होती है। उसके बाद सुजाता बासु ने एक ट्वीट करते हुए रवीना को हिंदुत्व का नया आइकन बता दिया।
e.g of how deep frustrations/biases against d film industry/actors go @HuffPostIndia let's these people with personal biases write for them pic.twitter.com/O9OsH98Gil
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) May 24, 2017
इसके बाद रवीना ने भी ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा कि, ‘क्योंकिं मैं हिंदू हूं और रामायण और गीता पर विश्वास रखती हूं तो आप चाहते हैं कि मैं शर्म महसूस करूं. ये मैथोलॉजी मुझे दूसरे की इज्जत करना सिखाते हैं’
Just because I am a Hindu,believe Ramayana,Gita,you want me to feel ashamed?these "mythologies"at least taught me to respect others https://t.co/XQbcYtjJvZ
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) May 23, 2017
उन्होंने आगे लिखा कि, ‘आप अपनी जड़ों से कट चुके हैं मैं नहीं, मुझे भारतीय होने पर गर्व है क्योंकि मैं रामायण पर विश्वास करती हूं तो क्या इससे आपको मेरा अपमान करने का अधिकार मिल जाता है।’
If u an atheist keep it to https://t.co/WaHVRYNp3E have no right to ridicule others.guts stand in front of a church temple mosque &question https://t.co/jV17muDVHq
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) May 23, 2017
Sorry I hate to block. But have had enough of your negativity.. godbless you .. ( whichever god you believe in) https://t.co/TBeObDwUW1
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) May 24, 2017
बता दें कि एक विवादित ट्वीट के बाद गायक अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। ट्विटर के इस कदम से नाराज अभिजीत ने कहा कि ट्विटर एंटी नेशनल, एंटी हिंदू और यहां तक कि एंटी मोदी सोशल साइट है जो देश की आवाज को दबाना चाहती है।