SHab

1990 के समय उकी सबसे हॉट अभिनेत्री रवीना ने हाल में ही बॉलीवुड में कमबैक किया है। उनकी फिल्म ‘मातृ’ के बाद अब आने वाली फिल्म ‘शब’ को लेकर इस फिल्म में उन्होनें काफी हॉट और बॉल्ड किरदार निभाया है।

इस फिल्म का डायरेक्शन ओनिर ने किया है और एक्टर आशीष बिष्ट हैं। फिल्म का ट्रेलर और एक गाना रिलीज़ हो चुक है। जिनको सोशमीडिया पर काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। अब देये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बड़े पर्दे पर कितना कमाल दिखा पाती है।shab

मीडिया की खबरों के अनुसार फिल्म में काफी हॉट और बोल्ड सीन्स हैं। रवीना फिल्म में एक्टर आशीष बिष्ट के साथ बोल्ड सीन्स देती दिखेंगी। खबरों के अनुसार आशीष रवीना से 13 साल छोटे हैं।

फिल्म शब का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है ट्रेलर के बीच ही फिल्म में काफी इंटिमेट सीन्स देखने को मिले हैं। उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रवीना नें फिल्म में आशीष बिष्ट के साथ जमकर रोमांस किया है। बस अब तो फिल्म का इंतजार है।