मुंबई : प्यार की दुनिया में एक कहावत बेहद मशहूर है कि इश्क़ और मुश्क छुपाये नहीं छुपते और जब बात बॉलीवुड इंडस्ट्री की आती है तो बात ज़रा संगीन हो जाती है और लोगों की दिलचस्पी कुछ ज़्यादा ही बढ़ जाती है। बॉलीवुड के सितारों की कोई पर्सनल लाइफ नहीं होती है उनकी पल पल की खबर जानने के लिए उनके फैंस बेताब रहते है तो फिर चाहे वो उनकी करियर लाइफ हो या लव लाइफ।
आज हम आपके लिए बॉलीवुड के ऐसे ही दो चेहरों की लव स्टोरी सामने लाये हैं जो प्यार से शुरू होकर धोखे पर खत्म हुई। आज हम बात कर रहें हैं 90 के दशक की सबसे हिट और पसंदीदा अजय देवगन और रवीना टंडन की लव स्टोरी की जिसने परदे पर जितना प्यार दिखाया उसे कहीं अधिक प्यार परदे के पीछे भी जताया।
एक समय ये भी खबर आयी थी कि रवीना अजय के लिए पागल हैं और किसी भी कीमत पर उन्हें खोना नहीं चाहतीं हैं। रवीना अजय के साथ अपने रिश्ते को लेकर हद से ज्यादा सीरियस थी और उन्ही के साथ अपने सुनहरे भविष्य के सपने संजोने लगी थीं। पर हैरी बावेजा की फिल्म ‘दिलवाले’ के बाद से ही रवीना और अजय के रिश्ते में दरार आ गयी थी। उस समय अजय रवीना से अलग करिश्मा को डेट करने लगे थे ये बात रवीना को नागवार गुजरी।
उसके बाद रवीना ने अपने रिश्ते को बचाने की हरसंभव कोशिश की पर उसका कुछ ख़ास नतीजा नहीं निकला और अजय ने रवीना से अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए थे।
इसके बाद साल 1994 में ही रवीना ने एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में अपने प्यार का खुलासा करके सनसनी फैला दी थी। रवीना ने अजय देवगन पर उन्हें लव लेटर लिखने और उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था। रवीना ने करिश्मा पर भी खुद को कई फिल्मों से निकलवाने का आरोप लगा कर तहलका मचा दिया था।
अजय और करिश्मा की जोड़ी उन दिनों टॉप पर थी और हर प्रोडूसर और डायरेक्टर उनकी हर पसंद -नापसंद का ख्याल रखते थे। इसलिए सभी को रवीना से अलगाव तो पसंद था पर अजय की बेरुखी नहीं। अपने पर्सनल लाइफ का असर अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ता देख कर रवीना ने भी अजय से दूरियाँ बना ली थीं और अपने करियर पर फोकस करना शुरू कर दिया था।
रवीना ने आगे चलकर बिज़नेसमैन अनिल थडानी के साथ शादी की और दो बच्चों को गोद भी लिया।
अजय ने काजोल से शादी कर ली और उनके भी दो प्यारे बच्चे हैं।ज़िन्दगी में इतना आगे बढ़ने के बाद इतने सालों बाद भी इनके बीच की दूरियां और कड़वाहट खत्म नहीं हो सकीं हैं।