लखनऊः उत्तर प्रदेश में हाल ही में आंधी तूफान ने बेहद तबाही मचाई। जिसके चलते कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बाद तूफान के फिर से दस्तक देने के आसार लग रहे हैं। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी के साथ-साथ तूफान आने की संभावना अधिक है और कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार भी जताए हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि आज पूरा प्रदेश आंधी-तूफान की चपेट में आ सकता है। इससे पहले केवल पश्चिमी यूपी में तूफान ने तबाही मचाई थी। पश्चिमी यूपी के कई जिले तूफान की चपेट में आ गए थे, जिससे वहां पर भारी नुकसान हुआ था। शुक्रवार को मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में तूफान आने की संभावना जताई थी, लेकिन तूफान ने शुक्रवार को वहां दस्तक नहीं दी। मौसम विभाग ने अभी पूर्वी यूपी में तूफान आने से इनकार नहीं किया है।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि देर-सवेर पूर्वांचल भी इसकी चपेट में आ जाएगा। फिलहाल, मौसम विभाग ने आज पूरे प्रदेश में धूल भरी आंधी-तूफान आने की संभावना जताई है।