अलवर, राम रहीम के रेप के आरोप में जेल जाने के बाद कई बाबाओं पर रेप के आरोप सामने आये हैं. इसी क्रम में राजस्थान के रामानुजाचार्य स्वामी कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी फलाहारी बाबा पर भी रेप का आरोप लगा है। इसके बाद फलाहारी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। अस्वस्थ होने की बात कह हॉस्पिटल पहुंचे फलाहारी बाबा को अलवर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
छत्तीसगढ़ की बिलासपुर जिले की रहने वाली एक युवती ने फलाहारी बाबा के खिलाफ रेप की कोशिश का केस दर्ज कराया था। फ़िलहाल पुलिस फलाहारी बाबा को मेडिकल चेकअप के लिए लेकर गई है। बताया जाता है कि पीड़िता के परिजन इस बाबा के शिष्य हैं। युवती जयपुर में वकालत की पढ़ाई कर रही थी वहीँ बाबा की सिफारिश पर ही इंटर्नशीप भी पूरी की थी।
युवती रक्षाबंधन के दिन आश्रम पहुंची थी। उस दिन बाबा ने युवती को आश्रम में ही रुकने की बात कही थी। पीड़िता के मुताबिक, जब वो बाबा के कमरे में गई तब बाबा ने दरवाजा बंद कर उसके साथ दुराचार की कोशिश की। अचानक किसी के आने की आहट के बाद युवती किसी प्रकार वहां से बाहर निकल पायी। युवती के मुताबिक, बाबा के प्रभाव के कारण उस वक्त उसने कुछ नही बोला था।