Rape

कानपुर में 13 वर्षीय मासूम बच्ची को बंधक बनाकर पड़ोस के दो युवकों ने उसके साथ बलात्कार किया। पीड़ित परिवार ने जब इसकी शिकायत करने थाने पहुंचा, तो बिना मामला दर्ज किए भगा दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मामला कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र का है, जहां थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक 13 साल की मासूम को बंधक बनाकर उसके ही पड़ोस के दो युवकों ने रेप की घटना को अंजाम दिया।

पीड़ित परिवार की मानें तो मासूम मूसानगर अपने नानी के घर घूमने आई थी। घर में बूढ़ी नानी के साथ अकेली थी। तभी पड़ोस के राकेश और पिंटू घर में आए और पहले नानी को बंधक बनाया फिर मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला। कई घंटों तक जब घर से मासूम और उसकी नानी बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा, तो बच्ची की नानी बंधी पड़ी थी। पीड़िता और बच्ची की नानी ने सारी हकीकत पड़ोसियों को बयां की।

पीड़िता के पिता ने बताया कि जब मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें न्याय देने के बजाए थाने में ही बैठा लिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी है।

सीओ महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। जल्दी ही मेडिकल रिपोर्ट आ जाएगी। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।