मुंबई : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को दिग्गज अभिनेता रज़ा मुराद ने 24 जोरदार थप्पड़ जड़ दिए। जी हाँ ये बिलकुल सच है कि रणवीर सिंह को सबके सामने थप्पड़ खाने पड़ गए थे पर आप हैरान बिलकुल मत होइये क्योंकि दरअसल रणवीर को फिल्म पद्मावती के एक सीन शूट करते इतने थप्पड़ खाने पड़ गए।
इस थप्पड़ कांड की पुष्टि रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर पर भी की है और साथ ही एक अखबार का स्नैपशॉट भी सोशल मीडिया में भी शेयर किया है। दरअसल सबसे पहले इसी अखबार ने इस खबर को छापा था जिसके बाद से ही कई कयास लगाये जाने लगे थे। पर इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए सोशल मीडिया में इस खबर की वास्तविकता की पुष्टि की है।
True story! ?? #Padmavati pic.twitter.com/Vykn5YzxhU
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) September 2, 2017
फिल्म में रजा मुराद जलालुद्दीन खिलजी का रणवीर अलाउदीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं। रणवीर ने बताया कि फिल्म पद्मावती के एक सीन में रज़ा सर को उन्हें एक थप्पड़ मारना था पर भंसाली सर सीन को रियल टच देना चाहते थे जिसके लिए कई बार रिटेक करवाने पड़े और इन रिटेक के बीच में उन्हें कुल 24 थप्पड़ खाने पड़ गये थे। आखिर में सीन फाइनल हुआ लेकिन तब तक रणवीर सिंह का चेहरा थप्पड़ों की गूंज से एकदम लाल पड़ चुका था।
फिल्म पद्मावती में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, संजय लीला भंसाली और रजा मुराद तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले ये चारों, रामलीला और बाजीराव मस्तानी में भी साथ काम कर चुके हैं।
फिल्म में रणवीर अलाउद्दीन खिलजी, दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती और शाहिद कपूर राजा रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म पद्मावती इस साल नवम्बर तक रिलीज़ होने वाली थी पर सूत्रों के मुताबिक़ इस फिल्म की रिलीज़ डेट को अब 2018 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।