नई दिल्ली, रेलवे को ना जाने किसीकी नज़र लग गयी है। आये दिन रेल हादसे सामने आ रहे हैं। आज सुबह ही सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए और अब दिल्ली के शिवाजी ब्रिज के पास रांची राजधानी एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की खबर आ रही है। रांची राजधानी एक्सप्रेस का इंजन और पावर कार भी पटरी से उतर गए। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
इससे पहले आज सुबह करीब साढ़े छह बजे हावड़ा से जबलपुर जाते समय ट्रेन संख्या 11448 HWH-JBP शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पटरी से उतर गए। इसमें भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह हादसा उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर हुआ है।