मुंबई: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के प्यार के चर्चे कभी बॉलीवुड के गलियारों में हुआ करते थे। लेकिन कुछ समय बाद दोनों की राहें जुदा हो गई। इस जोड़ी ने कई चर्चित फिल्मों में काम किया है। अलग होने के बाद दोनों फिल्म फिल्म ‘तमाशा’ में नजर आये थे। खबरें हैं कि अब 3 साल बाद एकबार फिर दोनों साथ नजर आने वाले हैं।
रणबीर और दीपिका किसी फिल्म में नहीं बल्कि एक फैशन शो के लिए साथ नजर आनेवाले हैं। खबरें हैं कि दोनों ने जाने-माने फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी है। दोनों मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन के लिए रैंपवॉक करेंगे।
9 अप्रैल को होनेवाले मिज़वान फैशन वीक में रणबीर और दीपिका एकदूसरे का हाथ थामे रैंपवॉक करते नजर आयेंगे। बताया जा रहा है कि शो के लिए दोनों स्टार्स तैयारियों में जुट गये हैं।