रणबीर कपूर बड़ी ही मेहनत और लगन से संजय दत्त की बायोपिक की तैयारी कर रहे हैं। कैसे वह खुद को संजय दत्त का लुक देने में लगे हुए हैं, इसकी कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।
अभी उनकी एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है, जिसमें वह बॉडी बनाए हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने संजय दत्त की तरह डौले-शोले बना लिए हैं। बेशक इसके लिए उनको बहुत मेहनत करनी पड़ी होगी।
वैसे इससे पहले भी रणबीर के संजय दत्त बनने वाले कई लुक्स वायरल हो चुके हैं। खासतौर पर लंबे बालों वाला लुक। वहीं इससे पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर ने संजय दत्त बनने के लिए 250 घंटे का उनसे जुड़ा हुआ फुटेज भी देखा। इनमें फिल्म, वीडियो, इंटरव्यू वगैरह शामिल हैं। राजकुमार हिरानी पहले भी संजय दत्त से जुड़ी फिल्में बना चुके हैं, जिनमें मुन्नाभाई सीरीज की फिल्में शामिल हैं।
संजय दत्त की बायोपिक में ‘मसान’ फेम विकी कौशल संजय दत्त के दोस्त की भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर भी इस फिल्म में नजर आएंगी।