भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। चेन्नई के 22 वर्षीय रामकुमार रामनाथन ने सोमवार को जारी एटीपी विश्व सिंगल्स रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ 168 रैंकिंग हासिल की। रामनाथन 16 स्थान के फायदे के साथ 168वें स्थान पर पहुंच गए है। हाल ही में अमेरिका में हुए विनेतेका चैलेंजर के उपविजेता रामनाथन को इस टूर्नामेंट में 48 अंक हासिल हुए थे।
रामनाथन अब पुरुष सिंगल्स में भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं, जबकि उनके बाद युकी भांबरी (212), प्रजनेश गुणोश्वरन (214), एन श्रीराम बालाजी (293) और सुमित नागल (306) का नंबर आता है।
रोहन बोपन्ना को डबल्स में एक स्थान का नुकसान हुआ है। बोपन्ना डबल्स रैंकिंग में 22वें पायदान पर खिसक गए हैं, जबकि महिला डबल्स में सानिया मिर्जा अपने सातवें पायदान पर बरकरार हैं। बोपन्ना विंबलडन में पुरुष डबल्स के दूसरे राउंड में हार कर बाहर हो गए थे।
डबल्स रैंकिंग में शीर्ष 100 में भारत के दिविज शरण छह स्थान के सुधार के साथ 51वें, पूरव राजा पांच स्थान उठकर 52वें, दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस तीन स्थान के सुधार के साथ 59वें नंबर पर पहुंच गए हैं।