मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतकर पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती का लोहा मनवाया है. आज जानिए हमारे पड़ोसी मुल्क की ऐसी सुंदरी के बारे में, जिसकी चर्चा इन दिनों खूब हो रही है.
इनका नाम है रमीना अशफाक. रमीना 2016 में मिस वर्ल्ड पाकिस्तान बनी थी. ये खिताब जीतने वाली वो 14वीं सुंदरी हैं.रमीना की खूबसूरती की चर्चा अक्सर होती रहती है.
रमीना जितनी खूबसूरत हैं उतनी बोल्ड भी हैं.वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.रमीना की चर्चा उनके बिकिनी लुक और हॉट फोटोज के लिए होती है.
बता दें कि रमीना ने पाकिस्तान में कई ब्यूटीज कांटेस्ट जीते हैं. यूं तो रमीना फ्लोरिडा में रहती हैं पर पाकिस्तान जाकर वे फैशन शोज में शामिल होती हैं. रमीना का सपना हॉलीवुड में काम करना है.