kaafila

पंचकूला, आज यौन शोषण मामले में आरोपी राम रहीम पर पंचकूला CBI कोर्ट अपना फैसला सुनाइयेगी। मिल रही ख़बरों के मुताबिक़ राम रहीम का क़ाफ़िला पंचकूला पहुँच चुका है। पहले ये काफिला सेक्टर 23 स्थित नामचर्चा घर जाएगा। फिर बाबा राम रहीम कोर्ट में उपस्थित होंगे।

आपको बता दें कि आज यानी 25 अगस्त को साध्वी से रेप मामले में आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर पंचकूला सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगी। इस बीच हरियाणा के सिरसा में गुरुवार रात से हालात बिगड़ने की स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है।

पंचकूला में हजारों की संख्या में राम रहीम समर्थक पहुँच चुके हैं। हालांकि फैसला आने से पहले राम रहीम ने एक वीडियो जारी करके अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही डेरा प्रमुख ने समर्थकों से पंचकूला न जाने की भी अपील की है।

परिस्थितियों के मद्देनज़र पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 72 घंटों के लिए इंटरनेट संबंधी सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। रोडवेज ने कई रूट्स की बसें बंद कर दीं हैं साथ ही हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान जाने वाली करीब 72 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है।

दूसरी ओर हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब-हरियाणा सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा है कि फैसला आने के बाद किसी भी हालत में क़ानून व्यवस्था सुचारु रूप से बनाने का प्रयास किया जाए। किसी भी तरह की हिंसा की स्थिति से निबटने के लिए बल का प्रयोग किया जाए और ज़रुरत पड़ने पर हथियारों का भी प्रयोग किया जाए। अगर किसी की नेता की इस हिंसा में संलिप्तता पायी जाती है तो तुरंत उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाए।