जेल में बंद बाबा राम रहीम के राज एक-एक करके खुलते जा रहे हैं। अब सामने आया है कि राम रहीम ने सिरसा में ही बिग बॉस के घर जैसा शानदार घर बनवा रखा था। इस बिग बॉस के निर्माता, निर्देशक, होस्ट, जज और सबसे बड़े सुपरस्टार गुरमीत राम रहीम था।
वह अपने शो में अपनी मर्जी से प्रतिभागियों को बिग बॉस के घर के अंदर और बाहर भेजता रहता था। यहां प्रतिभागियों के रहने की हर सुविधा उपलब्ध थी। इसमें भाग ले रहे प्रतिभागियों के लिए तो नियम होते थे। इस शो में हनीप्रीत भी हिस्सा लेती थी।
राम रहीम ने साल 2009 में बिग बॉस का घर बनाया था। बाबा की दत्तक पुत्री हनीप्रीत पर नियमों की बंदिशें नहीं होती थी। गुरमीत के शो में प्रतिभागियों को एक महीने घर के अंदर रहना होता था। हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने भी इस शो में बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया था।
डेरा प्रमुख की फिल्में बनाने वालों के अटके 80 लाख रुपये
हकीकत इंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन मैनेजर रवींद्र कापसे, असिस्टेंट सुपरवाइजर सुनील, सीनियर कंपोजर वर्दराज, मुरली, रोटो लीडर कुलदीप सिद्धू, रोटो आर्टिस्ट आकाश प्रताप व सिमांता आदि ने बताया कि वे सभी केरल, तामिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि के निवासी हैं। उन्हें फिल्म कंपनी में स्थायी रोजगार देने की बात कहकर यहां लाया गया था, लेकिन अब तो रोजगार ही नहीं रहा है।