लखनऊ, बुधवार सुबह राम मंदिर मुद्दे पर मध्यस्थता कर रहे आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने बुउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. CM हाउस में दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. श्री श्री रविशंकर 16 नवंबर को अयोध्या भी जाएंगे.
CM योगी से मिलने के बाद श्री श्री रविशंकर का दिगंबर अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच, शिव सेना, हिंदू महासभा के अलावा विनय कटियार से भी मुलाकात का भी कार्यक्रम है.
Sri Sri Ravi Shankar arrives at UP CM Yogi Adityanath's residence in Lucknow to meet him. pic.twitter.com/yirpLTuW4l
— ANI UP (@ANINewsUP) November 15, 2017
श्री श्री ने कल पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा था कि विपक्षी दलों द्वारा राममंदिर को लेकर किए जा रहे उनके प्रयासों पर उठ रहे सवालों पर कहा कि आज तक जहां भी हम गए वहां स्थिति बिगड़ी नहीं है। वार्ता से राममंदिर निर्माण की संभावना पर कहा कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन कुछ उम्मीद है, तभी आगे बढ़ रहे हैं। अयोध्या में दोनों पक्षों से वार्ता होगी। यहां से श्रीश्री मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के लिए रवाना होंगे।
ये है श्री श्री का कार्यक्रम
16 नवंबर को श्रीश्री रविशंकर अयोध्या जा रहे हैं. वहां वे रामलला के दर्शन करेंगे, अलग-अलग अखाड़ों और संतों से मुलाकात करेंगे और साथ ही अन्य पक्षकारों से भी मुलाकात कर सकते हैं. अयोध्या से लौटने के बाद योगी सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा कई मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ श्रीश्री रविशंकर से मिलेंगे.
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड का मसौदा भी तैयार है जिसमें सुलह के फॉर्मूले को सामने रखा गया है. शिया बोर्ड का कहना है कि वह मस्जिद को अयोध्या और फैजाबाद से बाहर बनाने को तैयार है.