रक्षाबंधन को लेकर केंद्र शासित प्रदेश दीव और दमन में सरकार ने एक ऐसा आदेश जारी किया जिससे हंगामा हो गया। फिर बाद में सरकार ने अपना यह आदेश वापस ले लिया। बता दें कि इस आदेश को राज्य के सभी बड़े अधिकारियों को सर्कुलेट किया गया था।

दरअसल, दीव और दमन के एडमिनिस्ट्रेटर प्रफुल पटेल ने आदेश दिया था कि रक्षा बंधन को सरकारी छुट्टी नहीं रहेगी, और दफ्तरों में महिला कर्मी अपने सहकर्मियों को राखी बांधेगी। जिससे बवाल मच गया और सरकार को अपना यह आदेश वापस लेना पड़ा। जारी किए गए इस आदेश में कहा गया था कि सोमवार को रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया जाएगा, इसके अगले दिन तक सभी की उपस्थिति की रिपोर्ट भी मांगी जाएगी।

आपको बता दें कि पूरे देश में अगले सोमवार 7 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा।