Mika-kissing-Rakhi-Sawant

एक वीडियो में राखी ने अनुभव बताते हुए कहा कि किस सीन करते वक्त असहज हो गई थी और मुझे मीका सिंह की याद आ गई थी।

rakhi2

अपने पहले किसिंग सीन के बारे में बात करते हुए राखी ने कहा- इस सीन की शूटिंग करते वक्त मैं टेंशन में थी। मैंने ये पहले नहीं किया था। मैं असहज थी. मुझे ब्लैक लेबल की आधी बोतल पीनी पड़ी थी।

Rakhi-Sawant31

बता दें कि 2007 में मीका ने अपने जन्मदिन पर राखी के साथ जबरदस्ती लिपलॅाक कर डाला। उनका ये किस उन्हें इतना भारी पड़ा कि बात पुलिस तक पहुंच गई। दरअसल, राखी को किसिंग सीन करते समय बहुत से रीटेक्स लेने पड़े थे। उन्होंने कहा, बार-बार सीन करते वक्त मैं मीका को याद कर रही थी।  मैं डर गई थी। ऐसा लग रहा था कोई मुझे मजबूर कर रहा है… मेरा फायदा उठा रहा है। मुझे ऐसा लग ही नहीं रहा था कि मैं कैमरा के सामने एक्टिंग कर रही थी।

rakhi1

फिल्म में ड्रग एडिक्ट का किरदार निभा रहीं राखी ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं था कि फिल्म में किसिंग सीन भी है।यह कैरेक्टर की डिमांड थी। जब मैंने यह सीन करने से मना कर दिया तो उन्होंने कहा कि हम आपको सीखा देंगे।