दरअसल, साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया शुरुआती दो वनडे जीतने के बाद तीसरे वनडे के लिए केपटाउन पहुंच गई। केपटाउन की यात्रा के दौरान विराट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। जिसके बाद फैंस ने जमकर उन्हें और टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी।
लेकिन इन सब के बीच राखी सावंत ने रंग में भंग डाल दिया। विराट की फोटो पर राखी सावंत ने लिखा, ‘हाय बेबी स्वीटहार्ट हनीमून हो गया क्या…’। राखी इस कमेंट के बाद तो लगता है विराट खुद भी हैरान रह गए होंगे। सोशल मीडिया पर इस तरह के सवाल राखी सावंत के अलावा और कोई नहीं पूछ सकता। भले ही राखी के इस सवाल का जवाब उन्हें नहीं मिला। मगर सोशल मीडिया पर राखी सावंत बुरी तरह ट्रोल हो गई।