पानीपत, 11 अप्रैल 2021
किसान आंदोलन में एक बहुत बड़ा चेहरा बनकर उभरे राकेश टिकैत ने अब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राकेश टिकैत लगातार खट्टर के खिलाफ आक्रामक रूख अपना रहे हैं। रविवार को राकेश टिकैत ने मनोहर लाल खट्टर को चेतावनी देते हुए कहा कि 14 अप्रैल को संयुक्त किसान मोर्चा मुख्यमंत्री को बदौली गांव में घुसने नहीं देगा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री इस गांव में 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के मौके पर एक प्रतिमा का अनावरण करने आएंगे, लेकिन टिकैत के इस बयान के बाद अब सीएम का कार्यक्रम होगा या नहीं इस पर सस्पेंस खड़ा हो गया है।
‘उद्घाटन की आड़ में सौहार्द खराब करने की है साजिश’
राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि हम अंबेडकर की मूर्ति के अनावरण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन मुख्यमंत्री इस उद्घाटन कार्यक्रम की आड़ में यहां सौहार्द को बिगाड़ने के लिए आने वाले हैं। टिकैत ने कहा कि हम खट्टर के खिलाफ हैं और इसीलिए संयुक्त किसान मोर्चा ने फैसला किया है कि जब तक हमारा प्रदर्शन जारी है, हम मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि इस गांव में अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण मुख्यमंत्री की जगह कोई और भी करे तो हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सीएम को इस गांव में नहीं आने देंगे।
किसान आंदोलन को शाहीनबाग का आंदोलन ना समझे सरकार- टिकैत
आपको बता दें कि राकेश टिकैत पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने रहने के लिए अक्सर विवादित बयान दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार किसान आंदोलन को शाहीनबाग आंदोलन की तरह ना सोचे, जो कोरोना के डर की वजह से आंदोलन को खत्म कर देगी। टिकैत ने आरोप लगाया था कि सरकार कोरोना का डर दिखाकर उनका आंदोलन खत्म करवाना चाहती है।