लखनऊ: यूपी के फैजाबाद में आयोजित एक महासम्मेलन में पहुंचे राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरहाना की है. अमर सिंह ने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है भोगी की नहीं, केवल इतना ही नहीं, उन्होंने ने तो यहां तक कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी न कभी चुनाव हारे और न कभी हारेंगे. राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने योगी आदित्यनाथ को फक्कड़ बताते हुए कहा कि वह काठ के तखत पर सोते हैं, यही कारण है कि ऐसे व्यक्ति के बारे में कुछ भी कहना प्रासंगिक नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि यूपी में भ्रष्ट व्यापारियों का बोलबाला है, सरकार बदल जाती हैं लेकिन व्यापारी और अधिकारी वहीं रहते हैं वह नहीं बदले जाते हैं. अमर सिंह ने कहा कि मिड-डे मील के ठेकेदार नवीन खंडेलवाल, शराब व्यापारी चड्ढा ग्रुप का साम्राज्य खत्म होना चाहिए.आज गुजरात विधानसभा और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले दोनों ही राज्यों में रुझानों के मुताबिक, बीजेपी को बढ़त मिल रही है.
बीजेपी को बढ़त मिलते देख योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जीत है. योगी आदित्यनाथ से पहले राजनाथ सिंह ने कहा था कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी के काम पर मुहर लगाई है और दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. राजनाथ सिंह के अलावा गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने भी दोनों राज्यों में जीत का सेहरा पीएम मोदी के सिर पर बांधा है.’