कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज (बीआरडी) पहुंचकर अस्पताल के मरीजों से मुलाकात की और स्वच्छता अभियान से जुड़े। उल्लेखनीय है कि यहां बड़ी संख्या में मौतों के बाद भी योगी सरकार ने कहा था कि मौतें आक्सीजन की कमी से नहीं बल्कि यहां फैली गंदगी के कारण हो रही हैं।
राजू श्रीवास्तव ने यहां इंसेफ्लाइटिस वार्ड में मरीजों का हाल जाना और परिजनों से वार्ड की व्यवस्था पर भी बातचीत की। इसके बाद में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह स्वच्छता अभियान के तहत गोरखपुर आये हैं। मेडिकल कॉलेज में सफाई की व्यवस्था पर सन्तुष्टि जताते हुए राजू ने कहा कि और सब तो ठीक है। बस कमीशन का खेल थम जाए, तो व्यवस्था और दुरुस्त हो जाएगी।