कैथल(जोगिंदर कुंडू): भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने प्रदेश में घटित रेप की घटनाओं को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि रेप की घटनाएं आदिकाल से होती आ रही हैं। ऐसी घटनाएं सरकार से पूछ कर नहीं होती। सांसद राजकुमार सैनी आज कैथल में निगरानी समिति की बैठक में पहुंचे थे।
सैनी ने कहा, देश की जनसंख्या बढ़ना भी रेप की घटनाओं को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि, पिछले पच्चीस सालों से जो मुख्यमंत्री बनते आ रहे हैं, उनका प्रशासन के साथ तालमेल नहीं बन पा रहा है। वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी नई पार्टी की घोषणा जल्द करने की बात कही।
उन्होंने बताया कि 2019 के चुनाव में उनकी नई पार्टी सभी विधानसभा सीटों से लड़ेगी। खुद द्वारा गोद लिए गांव सांघन पर बोलते हुए कहा की जल्द ही सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा।