अलवर. राजस्थान के अलवर में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक गौ तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य कई तस्कर मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि रात के वक्त ये गौ तस्कर शहर से गायों को उठा ले जाते थे. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने रात की गश्त बढ़ा दी थी.
बीती रात पुलिस टीम गश्त कर रही थी. इसी बीच गाड़ी सवार गौ तस्कर दिखाई दिए. पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. पुलिस ने पीछा करके जवाबी फायरिंग किया, जिसमें एक गौ तस्कर की मौत हो गई. वहीं उनके अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए.
पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि हमने सूचना मिली की गौ तस्कर एक गाड़ी में गाय को ले जा रहे हैं. हमने तुरंत उनका पीछा किया. पुलिस को देखकर उन्होंने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. गाड़ी में पांच गाय भरी हुई थी. गायों का मेडीकल जांच कराया जा रहा है. इस मामले की जांच जारी है.