महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुरुवार को डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। राज ठाकरे ने कहा कि भगोड़ा माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर भारत लौटना चाहता है। वह इस संदर्भ में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृव वाली सरकार के संपर्क में है।
राज ठाकरे ने किया चौंकाने वाला दावा-
मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे ने डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। कहा कि भगोड़ा माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर भारत लौटना चाहता है। वह इस संदर्भ में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृव वाली सरकार के संपर्क में है। ठाकरे ने कहा कि दाऊद बहुत बीमार है, वह चल नहीं सकता है। वह भारत लौटना चाहता है और अपनी मातृभूमि पर आखिरी सांस लेना चाहता है।
देश लौटने के लिए सरकार के साथ ‘सेटिंग‘ में लगा डॉन-
ठाकरे ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के लांच के मौके पर मौजूद विशाल जनसमूह से ये बड़ी बातें कही। कहा, वह भारत लौटने के लिए सरकार के साथ ‘सेटिंग’ में लगा हुआ है और यह (दाऊद की वतन वापसी) संभव भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी इस मौके का राजनीतिक फायदा उठाते हुए कहेगी कि उसकी सरकार दाऊद इब्राहिम को भारत लाने में सफल रही है। ठाकरे ने कहा, सच यह है कि यह वह (दाऊद) खुद है जो भारत लौटना चाहता है… लेकिन भाजपा अगला चुनाव जीतने के लिए इसका श्रेय खुद लेगी।