canada2

कनाडा में एक महिला ने दावा किया है कि उसे रेलवे टिकट कलेक्टर की नौकरी से इसलिए निकाल दिया गया है क्योंकि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सेक्सी फोटोज अपलोड करती थी. हालांकि, महिला ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वह जो पोस्ट करती है वह उसकी निजी जिंदगी का हिस्सा है. आइए जानते हैं पूरा मामला…

canada5
इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बी बहस शुरू हो गई है कि वर्कप्लेस पर महिलाओं से एक खास तरह के कपड़े पहनने की उम्मीद की जाती है. नौकरी से बर्खास्त की गई टीटी का नाम स्टीफेनी केटेलनिकोफ है.

canada6
स्टीफेनी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी मॉडलिंग की फोटोज शेयर करती रही हैं. कई फोटोज में वह नेकेड भी नजर आती हैं.

canada3

हालांकि, 2014 में निकाले जाने के दो साल बाद उन्हें फिर से नौकरी दे दी गई थी. क्योंकि जांचकर्ता ने पाया था कि उसे इसलिए निकाला गया क्योंकि उसने एक कर्मचारी के खिलाफ सेक्शुअल हरैसमेंट का मामला दायर किया था.

canada7

इससे पहले 2014 में इसी फर्म ने डिरेलमेंट की एक घटना के बाद स्टीफेनी को नौकरी से निकाल दिया गया था.

canada2

एक तस्वीर में महिला दो पेड़ों के बीच सिर्फ अपने बूट्स में दिखाई पड़ती हैं.

canada8
कंपनी ने कहा है कि महिला ने कंपनी के कोड ऑफ एथिक्स और इंटरनेट पॉलिसी का उल्लंघन किया है. उसे नवंबर में कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखाया था.

canada4

रिपोर्ट के मुताबिक, सीपी रेल नाम के जिस फर्म ने महिला को नौकरी ने निकाला है वह कनाडा सबसे बड़े रेल ऑपरेटर में एक है.