कनाडा में एक महिला ने दावा किया है कि उसे रेलवे टिकट कलेक्टर की नौकरी से इसलिए निकाल दिया गया है क्योंकि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सेक्सी फोटोज अपलोड करती थी. हालांकि, महिला ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वह जो पोस्ट करती है वह उसकी निजी जिंदगी का हिस्सा है. आइए जानते हैं पूरा मामला…
इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बी बहस शुरू हो गई है कि वर्कप्लेस पर महिलाओं से एक खास तरह के कपड़े पहनने की उम्मीद की जाती है. नौकरी से बर्खास्त की गई टीटी का नाम स्टीफेनी केटेलनिकोफ है.
स्टीफेनी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी मॉडलिंग की फोटोज शेयर करती रही हैं. कई फोटोज में वह नेकेड भी नजर आती हैं.
हालांकि, 2014 में निकाले जाने के दो साल बाद उन्हें फिर से नौकरी दे दी गई थी. क्योंकि जांचकर्ता ने पाया था कि उसे इसलिए निकाला गया क्योंकि उसने एक कर्मचारी के खिलाफ सेक्शुअल हरैसमेंट का मामला दायर किया था.
इससे पहले 2014 में इसी फर्म ने डिरेलमेंट की एक घटना के बाद स्टीफेनी को नौकरी से निकाल दिया गया था.
एक तस्वीर में महिला दो पेड़ों के बीच सिर्फ अपने बूट्स में दिखाई पड़ती हैं.
कंपनी ने कहा है कि महिला ने कंपनी के कोड ऑफ एथिक्स और इंटरनेट पॉलिसी का उल्लंघन किया है. उसे नवंबर में कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखाया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, सीपी रेल नाम के जिस फर्म ने महिला को नौकरी ने निकाला है वह कनाडा सबसे बड़े रेल ऑपरेटर में एक है.