ट्रेनों के लगातार दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब एयर इंडिया के CMD अश्विनी लोहानी बोर्ड के अगले चेयरमैन का पदभार संभालेंगे। दरअसल बार-बार हो रहे रेल हादसों के कारण भारतीय रेल विभाग निशाने पर था, जिसके बाद मित्तल का यह इस्तीफा सामने आया है।
दरअसल रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पद पर एके मित्तल को दो साल का एक्सटेंशन मिला था, जिसके बाद 31 जुलाई 2018 तक इन्हें इस पद पर बने रहना था।हालांकि उत्कल एक्सप्रेस रेल हादसे के पीछे मानवीय चूक सामने आने के बाद से ही लोगों में भारतीय रेल और रेलमंत्री सुरेश प्रभु को लेकर भारी नाराजगी थी।
वहीं सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय भी सख्त कार्रवाई के पक्ष में बताया जा रहा था। ऐसे में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन मित्तल पर कार्रवाई किया जाना तय माना जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मित्तल पिछले कुछ दिनों से स्वाइन फ्लू से बीमार होने के कारण छुट्टी पर थे। हालांकि इसके बावजूद वे बुधवार को रेल भवन पहुंचे और जरूरी फाइलें निपटाने के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बुधवार देर रात कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। आजमगढ़ से दिल्ली आ रही इस ट्रेन के हादसे के शिकार होने के कारण कम से कम 74 लोग घायल हो गए हैं। यूपी में पिछले पांच दिनों के अंदर यह दूसरी बड़ी रेल दुर्घटना है। इससे पहले उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में रेल अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई थी।