लंदन : आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के महान साइंटिस्ट में से एक अल्बर्ट आइंस्टीन कल महज 10-12 साल की उम्र के लड़के राहुल से पिछड़ गए।
जी हाँ पर ये सच है की पिछले दिनों लंदन में एक टीवी चैनल 4 पर प्रसारित होने वाले शो ‘चाइल्ड जीनियस ‘ के पहले ही दौर में राहुल ने 14 ऐसे सवालों के सही जवाब दिए जो उसकी उम्र के बच्चे से उम्मीद नहीं किये जा रहे थे । उस शो में इतनी कम उम्र में इतने सटीक जवाब देकर शो के आयोजकों को राहुल ने हैरान कर दिया पर उसके बाद जब राहुल का IQ टेस्ट किया गया तो आपको शायद इस बात पर यकीन न हो कि उस छोटे से बच्चे का IQ लेवल आइंस्टीन से भी ज्यादा प्राप्त हुआ।राहुल के IQ रिजल्ट ने ब्रिटेन समेत पूरी दुनिया को उसका फैन बना दिया है और 12 साल का राहुल ब्रिटेन में रातों रात एक जीनियस स्टार बन गया है। ख़बरों के मुताबिक राहुल का आईक्यू 162 था। राहुल का आईक्यू अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग जैसे लोगों से भी ज्यादा है।
इस तरह से राहुल मेन्सा क्लब का सदस्य बनने के भी योग्य हो गए हैं, जो दुनिया में बेहतर आईक्यू वाले लोगों का सबसे बड़ा और सबसे पुराना क्लब है।
ब्रिटेन के टीवी शो में 8 से 12 साल की उम्र तक के बच्चों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता को कई चरणों में पूरा किया जायेगा ,हर राउंड में कुछ प्रतिभागी धीरे-धीरे घटते रहेंगे और आखिर में एक बच्चा विजेता बनेगा। राहुल ने पहले दौर को सफलतापूर्वक पार कर लिया है और आगे भी राहुल ने कहा कि ”मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहता हूँ। ” मैं समझता हूं कि मैं जीनियस हूं। मैं मेंटल मैथ्स, सामान्य ज्ञान में अच्छा हूं और चीजों को रटना मुझे आसान लगता है.’ इसके बाद राहुल ने कहा कि मेरी पसंदीदा भाषा लैटिन है।
इस समय राहुल सोशल मीडिया में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।