नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राजपथ पर आयोजित 69वें गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया। राहुल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से दो पंक्ति पीछे बैठे। गौरतलब है कि पार्टी ने राहुल को चौथी पंक्ति में बैठने की जगह दिए जाने पर गुरुवार को विरोध जताया था।
समारोह के दौरान राहुल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद से बातचीत करते नजर आए। कांग्रेस के एक नेता ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस अध्यक्ष को पहली पंक्ति में बैठने की जगह न देकर मोदी सरकार ‘‘सस्ती राजनीति’’ कर रही है। कांग्रेस सूत्रों का कहना था कि स्वतंत्रता के बाद से ही पार्टी अध्यक्ष पहली पंक्ति में बैठते आए हैं।