अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले, नोटबंदी के बाद अब राहुल गांधी ने एनडीए सरकार की नीतियों को लेकर तंज कसा है। राहुल ने एक फनी वीडियो ट्वीट किया है जिसमें एक लड़का और लड़की किसी रेस्तरां में पैसों की लेन-देन करते दिख रहे हैं। राहुल ने इस वीडियो का कैप्शन दिया है ‘NDA की गरीबों की हित वाली नीति’
NDA pro-poor policies pic.twitter.com/TMpYGcOHVW
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 14, 2017
आपको बता दें कि बुधवार को राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए लिखा कि, ‘थोड़े समय के राजनीतिक फायदे के लिए पीएम मोदी ने पीडीपी से गठबंधन किया, जो देश की सुरक्षा पर भारी पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्सनल फायदे के कारण देश को रणनीतिक नुकसान हुआ और निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी’
राहुल गांधी ने ट्विटर पर नोटबंदी के बाद पुराने नोटों के आंकड़ों से जुड़ी एक खबर को टैग करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए गुरुवार को भी राहुल ने ट्वीट से चुटकी लेते हुए लिखा था कि, ‘सरकार नोटों की गिनती करने के लिए गणित के शिक्षकों को तलाश रही है, इच्छुक लोग PMO से संपर्क कर सकते हैं।’
GOI looking for a Math tutor. Please apply to PMO ASAP ?https://t.co/nO9IwUT1pS
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 13, 2017
बता दें कि बुधवार को जब रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल संसद की वित्त मामलों की स्थाई समिति के सामने पेश हुए तो ज्यादातर सदस्यों ने उनसे यही सवाल पूछा कि नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक के पास कितने रुपये आए। उर्जित पटेल ने सदस्यों को बताया था कि नोटबंदी के समय 17.7 लाख करोड़ रुपये की मुद्रा बाजार में थी, जिसमें से ज्यादातर 500 और 1000 रुपये के नोट थे।