शिमला, गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में हार के बाद कांग्रेस मंथन में जुटी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल में हार की समीक्षा करने के लिए आज शिमला में होंगे. यहां वे राज्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान चुने हुए विधायक, हारे हुए उम्मीदवार, जिलाध्यक्ष उनके साथ मौजूद रहेंगे. राहुल इसके अलावा 2019 की रणनीति पर भी काम करेंगे. राज्य पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद राहुल दोपहर को कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी गुजरात चुनावी नतीजों पर मंथन करने गुजरात भी गए थे. गुरुवार को राहुल ने कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी पर हमला बोला था. स्थापना दिवस कार्यक्रम में राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सच का साथ दिया है, आज के समय में बाबा साहेब अंबेडकर का दिया हुआ संविधान खतरे में है, उस संविधान पर हमला हो रहा है. ये देखना दुखद है. लेकिन हमारा कर्तव्य है कि हम संविधान की रक्षा करें.
राहुल ने बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार झूठ के साथ आगे बढ़ रही है, बीजेपी की ओर से कांग्रेस के खिलाफ हमले हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम भले ही हार जाएं, लेकिन सच का साथ नहीं छोड़ेंगे.
नतीजे आने के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा था- हम चुनाव हार भले ही गए लेकिन रिजल्ट हमारे लिए अच्छे रहे थे. राहुल ने गुजरात चुनाव नतीजों को बीजेपी के लिए बड़ा झटका करार दिया. उन्होंने कहा कि मोदी के गुजरात मॉडल को लोग नहीं मानते हैं. राहुल ने कहा, ‘हमने जो कैंपेन किया उसका वो जवाब नहीं दे पाए. विकास की बात कर रहे हैं पर सच्चाई ये है कि उसका जवाब नहीं दे पाए. चुनाव से पहले उनके पास कहने को कुछ रहा नहीं था.’
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का करारी हार का सामना करना पड़ा है. हिमाचल में कांग्रेस की हार के साथ वीरभद्र सरकार चली गई. बीजेपी को 68 में से 44 जबकि कांग्रेस को 21 सीटें मिली हैं. नई सरकार ने बुधवार को शपथ ली है.