नई दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गाँधी एक नए ही रंग में नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी में गजब का आत्मविश्वास देखा जा रहा है जो शायद आज से पहले कभी भी नहीं देखा गया है। राहुल बीजेपी खासकर मोदी पर कड़े वार कर रहे हैं।
एक लड़की का मिला है साथ
ख़बरों के अनुसार राहुल के ज़बरदस्त पलटवार के पीछे एक लड़की का हाथ बताया जा रहा है। ये लड़की राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही है। बीजेपी के नक्शेकदम पर चलते हुए कांग्रेस ने भी डिजिटल टीम में सक्रियता बढ़ाते हुए गुजरात चुनाव प्रचार की तैयारियां कर रही हैं।
सोशल मीडिया में शुरू हुआ है कैंपन
राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर उनकी सोशल मीडिया टीम ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ‘विकास पागल हो गया’ कैंपन चलाया था। पिछले कई दिनों से राहुल गांधी नरेंद्र मोदी की सरकार और उनसे जुडी नीतियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया का भी सपोर्ट लेते हुए भी राहुल मोदी के खिलाफ मोर्चा चला रहे हैं। दरअसल ये सब तभी संभव हो पाया है जब कांग्रेस नें अपनी डिजिटल टीम में अहम बदलाव किये हैं।
कन्नड़ अभिनेत्री बदल रही है राहुल की किस्मत
ख़बरों के अनुसार दिव्या स्पंदन उर्फ़ राम्या को कांग्रेस ने अपनी डिजिटल टीम का हेड बनाया है। राम्या के अपनी कार्यभार सँभालने के बाद से कांग्रेस सोशल मीडिया में बीजेपी को टक्कर दे रही है। आपको बता दें कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी के लिए उम्मीद की किरण बन कर आयीं दिव्या स्पंदन दक्षिण भारत में राम्या के नाम से फेमस एक कन्नड़ अभिनेत्री हैं।
कर्नाटक में बनी थी सांसद
पिछली लोकसभा चुनाव में राम्या कनार्टक में उपचुनाव जीत कर सांसद बनी थीं इसके बाद वो साल 2014 में हार गयीं थी। हाल ही में उन्हें कांग्रेस ने अपनी सोशल मीडिया का कार्यभार सँभालने का ज़िम्मा दिया था जिसे वो बखूबी अंजाम देती हुई नजर आ रही हैं।
ट्वीटर फॉलोवर्स को पहुँचाया 60 लाख के करीब
बता दें कि साल 2009 तक कांग्रेसी नेता शशि थरूर के ट्वीटर पर 6 हज़ार फॉलोवर्स थे मगर राम्या के सोशल मीडिया का काम हाथ में लेने के बाद आज शशि थरूर के कुल 60 लाख फॉलोवर्स हैं। शायद आपने गौर किया हो कि राहुल गांधी वर्तमान में एक अलग ही तेवर और सख्तमिजाजी अवतार में नजर आ रहे हैं।
राहुल फेर देते हैं सारे किये कराये पर पानी
सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए राहुल मोदी को निशाना बनाते हुए बीजेपी पर कड़े शब्द्वार कर रहे हैं। इतनी अधिक कोशिशों के बाद भी राहुल से अनजाने में कोई ना कोई ऐसी गलती हो ही जाती है कि उनकी और उनकी टीम की सारी मेहनत पर एक झटके में पानी फिर जाता है। अब हाल ही का वाकया ले लीजिये। बाथरूम जाने की जल्दी में राहुल गाँधी लेडीज टॉयलेट में ही घुस गए। जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया में भी जमकर ट्रोल किया गया।
महिलाओं को शॉर्ट्स स्कर्ट में देखना चाहते हैं राहुल
इसके इसके अलावा भी एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘इनका (बीजेपी) मेन संगठन आरएसएस है। लेकिन, आरएसएस में कितनी महिलाएं हैं? कभी शाखा में महिलाओं को शॉर्ट्स में देखा है? मैंने तो नहीं देखा।’ अब भला राहुल को कौन बताये कि भैया ज़रा सोच समझकर बोला करो नहीं तो उसके बाद आप तो सब कुछ फैला देते हैं समेटना आपकी पार्टी को पड़ता है।