नई दिल्ली : भारत के वरिष्ठ युवा नेता राहुल गांधी इनदिनों अमेरिका में अपनी बेवक़ूफ़ियत का परचम लहरा रहे हैं। कहने को तो कांग्रेस लीडर राहुल गाँधी का सपना भारत में दोबारा कांग्रेस राज्य लाना है परन्तु जिस तरह से वो हाल के दिनों में अमेरिका के लोगों में घुलने-मिलने की कोशिश कर रहे हैं उसे देखकर तो यही लग रहा है कि अब वो अमेरिका में भी चुनाव लड़ना चाहते हैं। ठीक उसी तरह जिस तरह से आजकल कई फिल्म स्टार्स बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड की शरण में भाग रहे हैं और फिर उनका हश्र धोबी के …. जैसा हो जाता है।पिछले दिनों ही राहुल गांधी ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में अपनी स्पीच के दौरान बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए भारत को वंशवादी देश घोषित कर डाला था। जिसके बाद स्मृति ईरानी ने राहुल को असफल वंशवादी नेता कहकर जमकर लताड़ लगायी थी। पर राहुल को तो इन सब की आदत पड़ गयी है। सब जानते हैं कि वो जब हताश-निराश हो जाते हैं तो अमेरिका भाग जाते हैं और जब भी लौट कर आते हैं तो अलग ही रंग में नज़र आते हैं। मानों पता नहीं कौन सा चार्जर मिलता है अमेरिका में जो राहुल को फिर नए तरीके से बेवकूफी करने की शक्ति देता है। पर आज हम आपको उस चार्जर के बारे में बताने जा रहे हैं जो राहुल की बैटरी फुल कर देता है।
ये बात तो पूरी दुनिया जानती है कि राहुल अब तक कुंवारे घूम रहे हैं और कांग्रेस चीख-चीख कह रही है कि वो देश के प्रति समर्पित हैं इसलिए कभी शादी नहीं करेंगे। पर शादी नहीं करेंगे इसका मतलब ये तो नहीं कि इन्हे प्यार नहीं हो सकता आखिर राहुल के अंदर भी एक दिल है जो धड़कता है कोई पीतल का गोदाम थोड़ी ना है।
जी हाँ राहुल गांधी के बारे में सबसे बड़ा खुलासा किया है एक हॉलीवुड एक्ट्रेस ने, जिसने राहुल गाँधी को चार्ज कर दिया है। आज हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड एक्ट्रेस नतालिया रामोस की जिसने राहुल गाँधी के साथ अपनी एक फोटो सोशल मीडिया में शेयर की है। पर सबसे बड़ी बात ये है कि नतालिया ने फोटो के कैप्शन में जो लिखा है उसके बाद राहुल के दिल में तो लड्डू फूट गया है पर मानों काँग्रेस के खेमे में परमाणु बम ही फूट गया है।इस अभिनेत्री ने जो तस्वीर ट्विटर पर जो फोटो शेयर की थी उसमे उसने लिखा था….“Last night with the eloquent and insightful Rahul Gandhi…..”(जिसमें कहा गया था कि “कल रात वाजिब, व्यावहारिक और बुद्धिमान राहुल गांधी) .
Last night with the eloquent and insightful Rahul Gandhi….. pic.twitter.com/3w27FBb0Pa
— Nathalia Ramos (@nathalia73) September 14, 2017
सबसे बड़ी बात ये है कि पहली बार खुद राहुल के अलावा कोई शख्स ऐसा मिला है राहुल को जो उन्हें बुद्धिमान समझ रहा है। कांग्रेस नेता भी असमंजस में पड़ गए हैं कि वो आखिर हम लोग मंत्री बनने के लिए पार्टी में आये थे या फिर विवादों में घिरे राहुल का बचाव करने के लिए आये थे। पार्टी खुद नहीं समझ पा रही है कि इस बार क्या बहाना लाएंगे ?आपको बता दें कि नतालिया रामोस एक स्पेनिश-ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री है। जिन्होंने अब तक कई फिल्मों और टेलीविज़न शोज़ में अभिनय किया है।उनके पिता जुआन कार्लोस रामोस एक पॉप गायक थे, जिन्हें उनके मंच नाम इवान के नाम से जाना जाता था।