टीम इंडिया के नए हेड कोच रवि शास्त्री सोमवार को नए सपोर्ट स्टाफ के चयन के बारे में प्रशासकों की समिति (सीओए) के साथ बैठक करेंगे। शास्त्री इस वक्त लंदन में है और मुंबई लौटने के बाद ही वह सोमवार को सीओए से मिलेंगे।
इस बैठक में बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना, सचिव अमिताभ चौधरी, सीईओ राहुल जोहरी और सीओए प्रमुख विनोद राय शामिल हो सकते हैं।
रवि शास्त्री बतौर गेंदबाजी कोच भरत अरुण को टीम के साथ जोड़ना चाहते हैं। इस वजह से टीम इंडिया के फुल टाइम गेंदबाजी कोच के रूप में उनके चुने जाने की पूरी उम्मीद है। टीम इंडिया में पहले से ही संजय बांगड़ और आर. श्रीधर फुल टाइम बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच के रूप में टीम मैनेजमेंट का हिस्सा हैं।
सीओए की 3 सदस्य समिति मंगलवार 18 जुलाई को एक मीटिंग करेगी, जिसमें वह कोई आधिकारिक घोषणा करने से पहले जहीर खान और राहुल द्रविड़ से उनके टीम इंडिया के साथ कॉन्ट्रैक्ट के मुद्दे पर बात करेगी। सीओए की 3 सदस्य समिति 19 जुलाई को भी एक मीटिंग करेगी।
प्रशासकों की समिति (सीओए) का कहना है कि वे टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बतौर बल्लेबाजी और गेंदबाजी सलाहकार के रूप में नामांकित हैं, लेकिन अंतिम फैसला टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के साथ मीटिंग के बाद ही लिया जाएगा।