ऋषिकेश, उत्तराखंड में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने पहुंचे हैं।
जानकारी के अनुसार, अंडर-19 विश्व कप जीतने के बाद राहुल द्रविड़ अपने परिवार के साथ सोमवार को ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में पहुंचे। इस दौरान राहुल द्रविड़ ने परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद के साथ मुलाकात की। इसके साथ ही द्रविड ने पत्नी विजेता, बड़े बेटे समित और छोटे बेटे अन्वय के साथ रात की गंगा आरती की।
बता दें कि गंगा आरती के बाद द्रविड ने परिवार के साथ गंगा किनारे बैठकर कुछ समय व्यतीत किया।